राहुल गांधी के वोटों से जुड़े खुलासे पर बोले अशोक गहलोत, कहा- नेता प्रतिपक्ष के खुलासे चुनाव आयोग की कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिन्ह लगाते हैं

राहुल गांधी के वोटों से जुड़े खुलासे पर बोले अशोक गहलोत, कहा- नेता प्रतिपक्ष के खुलासे चुनाव आयोग की कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिन्ह लगाते हैं

जयपुर : राहुल गांधी के वोटों से जुड़े खुलासे को लेकर राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी जी ने आज वोट चोरी को लेकर बेहद महत्वपूर्ण तथ्य मीडिया के जरिए समस्त देशवासियों के साथ साझा किए हैं. राहुल जी की बातें बेहद गंभीर हैं और चुनाव आयोग की कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिन्ह लगाते हैं. 

एक ही वोटर का नाम 4-4 जगह दर्ज होने, सिंगल बेडरूम के घर में अस्सी लोगों के वोट दर्ज होने, फर्स्ट टाइम वोटर की जगह पर हजारों की संख्या में 60 वर्ष से अधिक आयु के नाम दर्ज होने, इनवेलिड फोटो जैसी बातें दिखा रही हैं कि कैसे देशवासियों के वोट की ताकत को खत्म कर लोकतंत्र को खत्म किया जा रहा है. 

मुख्य चुनाव आयुक्त की नियुक्ति में चीफ जस्टिस की जगह गृहमंत्री अमित शाह को शामिल करना, चुनाव से जुड़े सीसीटीवी फुटेज को 45 दिन में नष्ट करने जैसी घटनाएं भी इन सबूतों को और मजबूती देती हैं. इससे देशवासियों के मन में आशंकाएं बढ़ना स्वाभाविक है.

अब समय आ गया है कि देशवासियों को जानना चाहिए कि कैसे उनके मताधिकार का हनन हो रहा है.  इस खुलासे के बाद महज 25 सीट ज्यादा होने से बनी इस NDA सरकार के नैतिक अधिकार पर भी सवाल खड़ा हो चुका है.