जयपुर: सड़क दुर्घटनाओं को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि रोज आ रही सड़क दुर्घटनाओं की खबरों को देखकर मन विचलित है. इन दुर्घटनाओं में अधिकांश युवा या एक ही परिवार के कई सदस्य मारे जा रहे हैं.
कोई भी दिन ऐसा नहीं बीत रहा. जिसमें 10-15 लोगों की सड़क दुर्घटना में मृत्यु नहीं हो रही हो. इन सड़क दुर्घटनाओं से परिवार बर्बाद हो रहे हैं. मानसिक, शारीरिक एवं आर्थिक हानि हो रही है. सुप्रीम कोर्ट तक ने सड़क दुर्घटनाओं को लेकर स्वत: संज्ञान लिया है.
#Jaipur: सड़क दुर्घटनाओं को लेकर बोले अशोक गहलोत
— First India News (@1stIndiaNews) November 24, 2025
कहा-'रोज आ रही सड़क दुर्घटनाओं की खबरों को देखकर मन विचलित, इन दुर्घटनाओं में अधिकांश युवा या एक...#RajasthanWithFirstIndia @ashokgehlot51 @INCRajasthan @dineshdangi84 pic.twitter.com/PvsIamrnNi
मैं पुन: सरकार से आग्रह करता हूं कि इस विषय पर और अधिक गंभीर होने की आवश्यकता है. सड़क पर चलते समय यातायात नियमों की पालना एवं रफ्तार पर काबू बेहद आवश्यक है. मैं सभी से हाथ जोड़कर विनम्र अपील करता हूं कि सड़क पर तेज रफ्तार में वाहन न चलाएं. सभी यातायात नियमों का आवश्यक रूप से पालन करें.