समर्थन मूल्य को लेकर बोले अशोक गहलोत, राजस्थान के अधिकांश केन्द्रों पर MSP पर खरीद ही शुरू नहीं हुई

समर्थन मूल्य को लेकर बोले अशोक गहलोत, राजस्थान के अधिकांश केन्द्रों पर MSP पर खरीद ही शुरू नहीं हुई

जयपुर: समर्थन मूल्य को लेकर अशोक गहलोत ने कहा कि बाजरे की फसल का न्यूनतम समर्थन मूल्य न मिलने के बाद अब मूंगफली, मूंग व सोयाबीन की फसल को भी किसान बाजार में MSP से कम पर बेचने के लिए मजबूर हो रहे है. 

प्रदेश के अधिकांश केन्द्रों पर MSP पर खरीद ही शुरू नहीं हुई है. जहां खरीद शुरू हुई है वहां लक्ष्य कम दिए है. जिससे किसानों को उपज का दाम नहीं मिल रहा है. अब प्याज की बम्पर पैदावार के कारण इसके भी उचित दाम किसान को नहीं मिल रहे है. 

किसान बेहद कम दाम पर प्याज बेचने को मजबूर हो रहे है, जिससे उनकी लागत भी नहीं निकल पा रही है. राज्य सरकार को किसानों को MSP देना सुनिश्चित करना चाहिए. जिससे किसानों को कम से कम घाटा तो न हो.