सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी पर अशोक गहलोत का बयान, कहा-पर्यावरण और शिक्षा के लिए लड़ने वाले को जेल भेजना दुर्भाग्यपूर्ण

सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी पर अशोक गहलोत का बयान, कहा-पर्यावरण और शिक्षा के लिए लड़ने वाले को जेल भेजना दुर्भाग्यपूर्ण

जयपुर: सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी पर अशोक गहलोत का बयान सामने आया है. अशोक गहलोत ने कहा कि सोनम वांगचुक को जोधपुर जेल भेजना समझ से परे है. अचानक क्या हो गया कि वो उनको धाराएं ऐसी लगानी पड़ीं कि आप उनको जोधपुर जेल भेज दो ? 

उनकी पत्नी ने लिखा है तो सोच समझ के लिखा है. पत्नी बहुत समझदार हैं और पत्नी लगातार जो पत्र लिख रही है. उनकी बातों को सरकार को गंभीरता से लेना चाहिए. मेरा मानना है की वांगचुक को अविलंब छोड़ना चाहिए. पर्यावरण और शिक्षा के लिए लड़ने वाले को जेल भेजना दुर्भाग्यपूर्ण है.