Janmashtami 2024: भाद्रपद कृष्ण पक्ष की अष्टमी 26 अगस्त को मनाई जाएगी जन्माष्टमी, इस बार बनेंगे चार संयोग

Janmashtami 2024: भाद्रपद कृष्ण पक्ष की अष्टमी 26 अगस्त को मनाई जाएगी जन्माष्टमी, इस बार बनेंगे चार संयोग

जयपुरः भाद्रपद कृष्ण पक्ष की अष्टमी, सोमवार को जन्माष्टमी मनाई जाएगी. ऐसे में देश-प्रदेश में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की तैयारियां जोरों पर है. इस बार भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव के दिन चार संयोग बनेंगे. इस जन्माष्टमी पर वैसे योग-संयोग, जो श्रीकृष्ण जन्म के समय बने थे. द्वापर युग में जब भगवान श्रीकृष्ण का अवतार हुआ था तब बने 6 संयोग थे. 

ज्योतिषियों के अनुसार इस बार उनमें से जन्माष्टमी पर 4 संयोग बन रहे है. द्वापर में भाद्र कृष्ण पक्ष रात्रि 12बजे अष्टमी तिथि रोहिणी नक्षत्र, वृष राशि में चंद्रमा ऐसे संयोग में भगवान श्रीकृष्ण का अवतरण हुआ था. इस बार जन्माष्टमी पर चंद्रमा वृषभ राशि में रहेगा और रोहिणी नक्षत्र का संयोग होगा. 

साथ ही सोमवारी अष्टमी तिथि व लग्न में भी वृषभ का रहेगा. ज्योतिषियों की माने तो रोहिणी नक्षत्र रात 9 बजे से शुरू होगा. इस बीच गजकेसरी योग और शश योग का भी विशेष संयोग रहेगा. पूजा-अर्चना के लिए विशेष रूप से शुभ समय रात्रि 12 से 12:45 बजे तक है.