नई दिल्ली : एशिया कप के लिए भारतीय टीम आज घोषित होगी. मुंबई में राष्ट्रीय चयन समिति 15 सदस्यीय टीम चुनेगी. जिसके बाद दोपहर 1.30 बजे टीम का ऐलान किया जाएगा.
मीटिंग में कप्तान सूर्यकुमार यादव भी भाग लेंगे. रोहित और विराट के T20 से संन्यास के बाद भारत का पहला बड़ा टूर्नामेंट है. ऐसे में इस बार टीम में कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं. इंग्लैंड में शानदार प्रदर्शन के बाद शुभमन के नाम पर चर्चा जारी है.
साथ ही शीर्ष के कई खिलाड़ियों को लेकर माथापच्ची जारी है. 9 सितंबर से 28 सितंबर तक भारत की मेजबानी में एशिया कप खेला जाएगा. भारतीय टीम को ग्रुप-A में पाकिस्तान, ओमान और UAE के साथ रखा है.