नई दिल्लीः एशिया कप 2025 को लेकर भारत की नाराजगी साफ नजर आ रही है. एशिया कप को लेकर बिना लाग लपेट BCCI ने स्पष्ट किया है. अगर ACC की सालाना बैठक 24 जुलाई को ढाका में होती है. तो भारत उसमें पारित किसी भी प्रस्ताव का बहिष्कार करेगा. एशिया कप तभी संभव है जब बैठक का स्थान बदला जाए.
BCCI की एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) अध्यक्ष और पाक गृह मंत्री मोहसिन से बैठक का स्थान बदलने की मांग थी. लेकिन अब तक इसको लेकर कोई जवाब नहीं आया है. सितंबर 26 में एशिया कप होना है.
भारत के पास मेजबानीः
इस बार एशिया कप की मेजबानी भारत कर रहा है और टूर्नामेंट टी-20 फॉर्मेट में खेला जाएगा. हालांकि अभी तक ACC ने टूर्नामेंट का शेड्यूल को लेकर घोषणा नहीं की है. लेकिन माना जा रहा है कि यह सितंबर में हो सकता है.
हाईब्रिड मॉडल संभवः
बता दें कि 2023 में हाईब्रिड मॉडल पर ये टूर्नामेंट खेला गया था एशिया कप 2023 में एशिया कप की मेजबानी पाकिस्तान को सौंपी गई थी. जिसके चलते भारतीय टीम ने पाकिस्तान में जाकर खेलने से मना कर दिया था, ऐसे में टूर्नामेंट को हाईब्रिड मॉडल पर खेला गया था.