VIDEO: ASP का कार्यक्षेत्र किया गया निर्धारित, घटनाओं की PHQ को देनी होगी सुचना, देखिए ये खास रिपोर्ट

जयपुर: यू आर साहू ने जिलों में नए सृजित पदों पर काम कर रहे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकों के काम का निर्धारण कर दिया है. PHQ से इस बारे में आदेश जारी होने के बाद जिलों में पुलिस और बेहतरी से काम कर सकेगी.

कानून व्यवस्था मजबूत बनाने और अनुसंधान में तेजी लाने के लिए सरकार ने जिलों में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकों के नए पद सृजित किए है, सरकार की मंशा है कि नई अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकों की जिले में पुलिस और अच्छा काम करेगी. पुलिस के सिस्टम में काफ़ी समय तक जिले में एक ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक की पोस्टिंग रही है लेकिन अब कई जिले ऐसे हैं जहाँ 3 से 4 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक काम कर रहे हैं. अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति से जुड़े अपराध हों या महिला और बालिकाओं से जुड़े अपराध हों हर जिले में इस तरह के अपराधों को रोकने और त्वरित अनुसंधान के लिए डेडिकेटेड ASP काम कर रहे हैं. इसके साथ ही त्वरित अपराध अनुसंधान के लिए भी कुछ चुनिंदा जिलों में ASP स्तर के अधिकारी की पोस्टिंग की गई है. जिलों में एक से अधिक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक की पोस्टिंग का सकारात्मक असर भी देखने को मिल रहा है. जिले में तैनात पुलिस अधीक्षक पर काम का दबाव भी कम हुआ है. 

DGP यू आर साहू ने जिलों में तैनात अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकों के काम का निर्धारण कर दिया है. कुछ जिलों में काम का निर्धारण नहीं होने से आपसी सामंजस्य में कमी नजर आ रही थी. इसे ध्यान में रखते हुए DGP ने जिलों में लगे ASP के काम तय कर दिए हैं. अब सभी ASP पुलिस मुख्यालय से जारी आदेश के मुताबिक ही काम करेंगे.

- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक SIUCAW का कार्यक्षेत्र निर्धारित 
- महिला एवं बच्चों संबंधी समस्त अपराधों के अनुसंधान का पर्यवेक्षण 
- एससी एसटी के व्यक्तियों के विरुद्ध घटित अपराधों का पर्यवेक्षण 
- मानव तस्कर विरोधी यूनिट के कार्यों का दायित्व 
- महिला पुलिस थानों के पर्यवेक्षण का रहेगा काम 
- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक त्वरित अनुसंधान दल के पास कंट्रोल रूम के समस्त कार्यों का रहेगा दायित्व 
- जिले में घटित अपराध और कानून व्यवस्था को प्रभावित करने वाली घटनाओं की PHQ को देनी होगी सूचना 
- CCTV कैमरा कवरेज का काम भी रहेगा 
- डायल 100/112 वाहनों का संचालन एवं पर्यवेक्षण जिले में गश्त नाकाबंदी स्पेशल टास्क के काम की जिम्मेदारी