नई दिल्ली : असम में बहुविवाह पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. विधानसभा में विधेयक पारित हो गया है. इस दौरान सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि फिर सरकार बनने पर UCC भी लागू किया जाएगा. बिल के तहत दोषी को 10 साल तक की सजा हो सकती है.
यह कानून सभी समुदायों पर लागू होगा. लेकिन एसटी समुदाय और छठी अनुसूची क्षेत्र को इससे बाहर रखा गया है. यह बिल किसी धर्म विशेष के खिलाफ नहीं है और इसका उद्देश्य सभी समाजों में समानता और महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करना है.