राजस्थान विधानसभा ने बदले विधायकों के वाहनों के "पास "! सुरक्षा के मद्देनजर किया बड़ा प्रयोग

राजस्थान विधानसभा ने बदले विधायकों के वाहनों के "पास "! सुरक्षा के मद्देनजर किया बड़ा प्रयोग

जयपुर : विधानसभा ने विधायकों के वाहनों के "पास " बदले हैं. MLA लिखे हुए वाहन प्रवेश पत्र को लेकर बदलाव किए गए हैं. इन पासेज के दुरुपयोग को लेकर शिकायतें मिल रही थी. अब जैसे ही ये पास MLA के अधिकृत वाहन पर चिपकाए जाएंगे.

वाहन के शीशे के अंदर की ओर विधानसभा मोनोग्राफ दिखाई देगा लिखा. इस वाहन को ही MLA के अधिकृत वाहन पासेज के तौर पर माना जाएगा. वाहन के पास पर विधानसभा की मुहर भी लगी होगी.

टोल पर भी विधानसभा की मुहर लगा वाहन पास ही मान्य होगा. इस पास की फोटोकॉपी नहीं की जा सकेगी. सुरक्षा के मद्देनजर विधानसभा ने बड़ा प्रयोग किया है.

विधानसभा ने बदले विधायकों के वाहनों के "पास "!
-MLA लिखे हुए वाहन प्रवेश पत्र को लेकर बदलाव किए गए
-इन पासेज के दुरुपयोग को लेकर मिल रही थी शिकायतें 
-अब जैसे ही ये पास चिपकाए जाएंगे MLA के अधिकृत वाहन पर
-वाहन के शीशे के अंदर की ओर विधानसभा लिखा मोनोग्राफ दिखाई देगा
-इस वाहन को ही MLA के अधिकृत वाहन पासेज के तौर पर माना जाएगा
-वाहन के पास पर विधानसभा की मुहर भी लगी होगी
-टोल पर भी विधानसभा की मुहर लगा वाहन पास ही मान्य होगा
-इस पास की फोटोकॉपी नहीं की जा सकेगी
-सुरक्षा के मद्देनजर विधानसभा ने किया बड़ा प्रयोग