विधानसभा में गतिरोध ! मदन राठौड़ बोले- डोटासरा को सदन में माफी मांग लेनी चाहिए

विधानसभा में गतिरोध ! मदन राठौड़ बोले- डोटासरा को सदन में माफी मांग लेनी चाहिए

जयपुर: बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने महाकुंभ और विधानसभा में चल रहे गतिरोध को लेकर कांग्रेस नेताओं पर निशाना साधा है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने प्रयागराज महाकुंभ को लेकर आरोप लगाने वाले कांग्रेस नेताओं पर निशाना साधा है.

मदन राठौड़ ने कहा कि राहुल गांधी ने डुबकी लगा कर महाकुंभ में पाप धोने का काम लिया है. महाकुंभ को लेकर कोई कॉन्ट्रोवर्सी नहीं होनी चाहिए अब तो आधा देश कुंभ आ चुका है. कांग्रेस नेता खुद वहां पहुंच रहे हैं. 

 

वहीं राजस्थान विधानसभा में चल रहे गतिरोध को लेकर मदन राठौड़ ने कहा कि पीसीसी चीफ डोटासरा से गलतियां हुई हैं. उन्हें सदन में माफी मांग लेनी चाहिए. स्पीकर के कक्ष में तो उन्होंने माफी मांग ली थी.

Advertisement