विधानसभा का कामकाज 6 अगस्त तक हुआ तय, राजस्थान में आपदा प्रबंधन की स्थिति पर होगी चर्चा

जयपुरः 16वीं राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र जारी है. इसी बीच 6 अगस्त तक विधानसभा का कामकाज तय हुआ है. इससे पहले 5 अगस्त को सदन में नवाचार होगा. विधायकों को उनके नवाचार से संबंधित अनुभव सुनने का मौका दिया जाएगा. BAC  की मीटिंग में  सदन का कामकाज तय हुआ है. 

वहीं 6 अगस्त को सदन में आपदा प्रबंधन पर विचार होगा. प्रदेश में आपदा प्रबंधन की स्थिति पर चर्चा होगी. मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने सदन में कार्य सलाहकार समिति का प्रतिवेदन रखा.