नई दिल्ली: दिल्ली मंत्री आतिशी ने आज (2 अप्रैल) प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एक बड़ा खुलासा किया है. और बीजेपी पर कई बड़े आरोप भी लगाए है. आतिशी ने कहा कि मेरे करीबी के जरीए भाजपा ने मुझसे कहलवाया है की या तो मैं बीजेपी ज्वाइन करके अपना राजनीतिक कैरियर बचा लूं या अगर पार्टी ज्वाइन नहीं की तो आने वाले एक महीने में ईडी की ओर से गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
प्रधानमंत्री और बीजेपी ने मन बना लिया है कि आम आदमी पार्टी के सभी लोगों को कुचलना है. अब बीजेपी का यह इरादा है कि आने वाले दो महीने में आम आदमी पार्टी के 4 और बड़े नेताओं को गिरफ्तार करने वाले हैं. वह मुझे गिरफ्तार करेंगे सौरभ भारद्वाज, दुर्गेश पाठक और राघव चड्ढा को गिरफ्तार करेंगे. उनको लगता था अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी टूट कर बिखर जाएगी.
आतिशी ने आगे कहा कि आने वाले दिनों में मेरे घर, मेरे परिजनों के घर और रिश्तेदारों के यहां पर ईडी का छापा मारेगी. इसके बाद हम लोगों को समन भेजा जाएगा और फिर हम सभी चारों को गिरफ्तार किया जाएगा. लेकिन हम भगत सिंह के चेले हैं. हम भाजपा की इन धमकियों से नहीं डरने वाले हैं.
AAP की प्रेस कॉन्फ्रेंस
— First India News (@1stIndiaNews) April 2, 2024
AAP नेता आतिशी कर रही PC, मुझे भाजपा में शामिल होने के लिए कहा गया- आतिशी, मेरे करीबी के जरीए भाजपा ने कहलवाया...#AAP #ArvindKejriwal #FirstIndiaNews @AtishiAAP @AamAadmiParty @BJP4India pic.twitter.com/p6kamj8EXN