ATS की बड़ी कार्रवाई, सेना के 28 फर्जी जवान पकड़े, 31 FCI संस्थानों पर दी गई दबिश

ATS की बड़ी कार्रवाई, सेना के 28 फर्जी जवान पकड़े, 31 FCI संस्थानों पर दी गई दबिश

जयपुर: ATS ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सेना के 28 फर्जी जवान पकड़े है. ATS के ADG वीके सिंह ने प्रेस वार्ता की. IG विकास कुमार भी मौजूद रहे. उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद से ही ATS को सूचना मिल रही थी. 

इन फर्जी जवानों के बारे में इनपुट मिला था. उसी इनपुट को डवलप कर 31 FCI संस्थानों पर दबिश दी गई. जांच में खुलासा हुआ. FCI में है ऐसा प्रावधान की 90% सुरक्षा कर्मियों की नौकरी भूतपूर्व सैनिकों को मिलती है. ATS ने 3 मामले दर्ज किए. अब आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

जयपुर: ATS की बड़ी कार्रवाई: 
-सेना के 28 फर्जी जवान पकड़े
-ATS के ADG वीके सिंह की प्रेस वार्ता
-IG विकास कुमार भी हैं मौजूद
-कहा-ऑपरेशन सिंदूर के बाद से ही ATS को मिल रही थी सूचना
-इन फर्जी जवानों के बारे में मिला था इनपुट
-उसी इनपुट को डवलप कर 31 FCI संस्थानों पर दी गई दबिश
-जांच में हुआ खुलासा
-FCI में है ऐसा प्रावधान की 90% सुरक्षा कर्मियों की नौकरी मिलती है भूतपूर्व सैनिकों को
-ATS ने 3 मामले किए दर्ज