ऑडिटेड आयकर रिटर्न की समय सीमा बढ़ी, 31 अक्टूबर की समय सीमा को 10 दिसंबर तक बढ़ाने का निर्णय

ऑडिटेड आयकर रिटर्न की समय सीमा बढ़ी, 31 अक्टूबर की समय सीमा को 10 दिसंबर तक बढ़ाने का निर्णय

जयपुर : ऑडिटेड आयकर रिटर्न की समय सीमा बढ़ा दी गई है. 31 अक्टूबर की समय सीमा को 10 दिसंबर तक बढ़ाने का निर्णय लिया गया है. कर निर्धारण वर्ष 2025-26 के लिए अंतिम समय सीमा को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है.

केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड-CBDT ने सूचना जारी की है. ऑडिट रिपोर्ट की समय सीमा को पहले ही CBDT बढ़ा चुका है. ऑडिट रिपोर्ट की अंतिम समय सीमा को CBDT ने 31 अक्टूबर तक बढ़ाया था. अब इस समय सीमा को भी बढ़ाने का फैसला किया है.

ऑडिट रिपोर्ट की अंतिम समय सीमा अब 10 नवंबर 2025 रहेगी. पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने समय सीमा में वृद्धि को लेकर कल कड़ी टिप्पणी की थी. हाईकोर्ट ने केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड-CBDT को सोमवार को सख्त निर्देश दिए. 

इससे पहले गुजरात हाईकोर्ट भी इस संबंध में CBDT को आदेश दे चुका है. करदाताओं और कर सलाहकारों को बेसब्री से समय सीमा में वृद्धि की प्रतीक्षा थी.