देश में मानसून का मंगल प्रवेश, केरल के कोट्टयम जिले में हुई पहली अच्छी बारिश

नई दिल्ली: देश में मानसून का मंगल प्रवेश हो गया. केरल में मानसून की दस्तक के साथ जमकर बारिश हुई. कोट्टयम जिले में मानसून की पहली अच्छी बारिश हुई. इस बार तय समय से दो दिन पहले मानसून की एंट्री हुई.

पूर्वोत्तर भारत के अधिकांश हिस्सों में भी मानसून पहुंचा. पूर्वोत्तर के कुछ हिस्सों की ओर मानसून बढ़ रहा है. देश में 4 महीने तक चलने वाला मुख्य मानसूनी सीजन शुरू हो गया. केरल राज्य में मानसून पहुंचने की सामान्य तारीख एक जून है.

पूर्वोत्तर भारत के अधिकांश भागों में मानसून आगे बढ़ रहा है. मौसम विभाग के अनुसार 'रेमल' चक्रवात ने मानसून का प्रवाह बढ़ाया.  'रेमल' ने मानसून के प्रवाह को बंगाल की खाड़ी की तरफ खींच लिया.

जो पूर्वोत्तर में समय से पहले दस्तक देने का एक कारण हो सकता है, ऐसे में राजस्थान में भी 20 जून तक मानसून दस्तक दे सकता है. मेवाड़ और हाड़ौती के रास्ते प्रदेश में मानसून का मंगल प्रवेश हो सकता.