World Cup Points Table: श्रीलंका के खिलाफ जीत दर्ज कर ऑस्ट्रेलिया ने अंक तालिका में किया बड़ा उलटफेर, 2 नंबर की छलांग के साथ इस पोजिशन पर पहुंची टीम

नई दिल्लीः वर्ल्ड कप के 14वें मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका के खिलाफ 5 विकेट से जीत हासिल की. इसके साथ ही टीम ने टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत का खाता खोलते हुए अंक तालिका में बड़ा उलटफेर कर दिया है. टीम 2 नंबर की छलांग के साथ सूची में 8वीं पोजिशन पर पहुंच गयी है. जबकि इससे पहले कंगारू टीम तालिका में सबसे नीचे 10वें नंबर पर थी. 

ऑस्ट्रेलिया टीम 2 अंक और -0.734 नेट रनरेट के साथ आठवे नंबर पर पहुंच गयी है. जबकि भारत सूची में टॉप पर है. टीम 6 अंक और 1.821 नेट रनरेट के साथ पहले नंबर पर बनी हुई है. न्यूजीलैंड टीम दूसरे नंबर पर है. कीवी टीम 6 अंक और 1.604 नेट रनरेट के साथ दूसरी पोजिशन पर बनी हुई है. तीसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका है. जिसके पास 4 अंक और 2.360 नेट रनरेट है. पाकिस्तान 4 अंक -0.137 नेट रनरेट के साथ चौथे नंबर पर बनी हुई है. वहीं पांचवे नंबर पर इंग्लैंड टीम है टीम 2 अंक और -0.084 नेट रन रेट पर बरकरार है. 

ऑस्ट्रेलिया ने पहली जीत के साथ खोला खाताः
मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की शुरुआत बेहद ही शानदार रही. टीम की ओर से ओपनिंग करते हुए निसांका और कुसल परेरा ने 125 रन की साझेदारी की. निसांका ने 67 गेंद में 8 चौकों की मदद से 61 रन बनाये. कुसल  परेरा ने 82 गेंद में 12 चौकों की मदद से 78 रन अर्धशतकीय पारी खेली.  इसके अलावा सात बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सकें. जिसका नतीजा ये हुआ कि टीम 209 पर ही आलआउट हो गयी. जिसका पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने महज 35.5 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर टारगेट को बीट कर सफलता हासिल की. टीम के लिए सर्वाधिक स्कोर जोश इंग्लिस 59 गेंद में 8 चौके और 1 छक्के की मदद से 58 रन बनाये. मिचेल मार्श ने 52 रन की अर्धशतकीय पारी खेली. लाबुशेन ने 40 रन बनाये. वहीं मैक्सवेल 31 और मार्कस स्टोइनिस 20 रन पर नाबाद रहे. इस तरह टीम ने महज 35.5 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर सफलता हासिल कर ली.