नई दिल्ली : पर्थ वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हरा दिया है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में भारत की खराब शुरुआत हुई. पहले वनडे में भारत पर 7 विकेट से ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज की.
कई बार बारिश के खलल के बाद भारत ने 26 ओवर में 9 विकेट पर 136 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया को डकवर्थ लुईस नियमानुसार 131 रन का लक्ष्य मिला था. जवाब में मेजबान टीम ने 21.1 ओवर में 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया.
दिग्गज रोहित और विराट की मैदान पर वापसी यादगार नहीं रही. सीरीज का दूसरा मैच 23 अक्टूबर को एडिलेड में खेला जाएगा.