AUS vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने बजाया जीत का डंका, कंगारू टीम ने 62 रन से मुकाबले को किया अपने नाम

AUS vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने बजाया जीत का डंका, कंगारू टीम ने 62 रन से मुकाबले को किया अपने नाम

नई दिल्लीः वर्ल्ड कप के 18वें मैच में पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया टीम ने धूला चटा दी. ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के खिलाफ 62 रन से जीत दर्ज की. मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की ओर से वॉर्नर और मिचेल मॉर्श ने शानदार शुरुआत देते हुए 259 रन की साझेदारी की. जिसके चलते टीम ने 367 रन स्कोर बोर्ड पर लगाये. जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम महज 45.3 ओवर में ही 305 रन पर बिखर गयी है. 

मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम की शुरुआत बेहद ही शानदार रही है. टीम की ओर से ओपनिंग करने उतरे वॉर्नर और मिचेल मॉर्श ने पहले विकेट के लिए 259 रन की साझेदारी की. वॉर्नर ने 124 गेंद में 14 चौके और 9 छक्के की मदद से 163 रन की शतकीय पारी खेली. दूसरे छोर पर साथ दे रहे मॉर्श भी जमकर डटे रहे. उन्होंने 108 गेंद में 10 चौके और 9 छक्के की मदद से 121 की पारी खेली. स्टोइनिस ने 21 और जोश इंग्लिस ने 13 बनाये. जिसके चलते टीम कुल 50 ओवर में 367 रन बोर्ड पर लगा सकी. जवाब में पाकिस्तान के गेंदाबाज काफी घातक नजर आये. शाहीन अफरीदी ने 5 और हारिस राउफ ने 3 विकेट लिए. उसमा ने 1 सफलता चटकाई.
 
एडम जैम्पा ने बिखेरा जलवाः
जिसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम की ओर से अब्दुल शफीक और इमाम उल हक ने शानदार आगाज किया. शफीक ने 61 गेंद में 64 रन बनाये. जिसमें 7 चौके और 2 छक्के शामिल रहे. इमाम ने 71 गेंद मे 10 चौकों की सहायता से 70 रन की अर्धशतकीय पारी खेली. हालांकि इसके बाद बल्लेबाजी क्रम से कुछ खास मदद नहीं मिल सकी. कप्तान बाबर आजम 18 और मोहम्मद रिजवान 48 के स्कोर पर वापस लौट गये. ऐसे में टीम को उम्मीद थी साउद शकील-इफ्तखार अहमद से लेकिन ये दोनों भी कंगारूओं की गेदाबाजी चाल में फंस गये. शकील 30 और इफ्तिखार अहमद 26 रन की छोटी पारी खेल कर वापस पवेलियन लौट गये. इसके अलावा नवाज ने 14 और अफरीदी ने 10 रन बनाये. इस तरह टीम 45.3 ओवर में ही 305 रन पर ढ़ेर हो गयी. जवाब में एडम जैम्पा ने 4 विकेट निकाले. जबकि स्टोइनिस और पैट कमिंस ने 2-2 सफलता अपने नाम की.