जयपुरः सांभर झील से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. झील में एवियन बोच्यूलिज्म रोग की पुष्टि हुई है. झील में इस रोग से देशी-विदेशी परिंदे मर रहे है. IVRI बरेली ने रोग की पुष्टि की है. गत 4 नवंबर को IVRI बरेली ने रोग की पुष्टि की है. ऐसे में अब पशुपालन विभाग पक्षियों को बचाने में जुड़ा है.
पशुपालन निदेशक भवानी सिंह राठौड़ ने निर्देश जारी किए है. विदेशी पक्षियों के संभावित स्थानों का चिन्हीकरण शुरू किया गया है. मृत पक्षियों के लिए तकनीकी दल की ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए गए है. गत 26 अक्टूबर से पक्षियों के मरने का सिलसिला शुरू हुआ.
#Jaipur #सांभर झील से जुड़ी बड़ी खबर
— First India News (@1stIndiaNews) November 6, 2024
झील में एवियन बोच्यूलिज्म रोग की पुष्टि, झील में इस रोग से मर रहे देशी-विदेशी परिंदे, IVRI बरेली ने की है रोग की पुष्टि...#RajasthanGovernment #Lake @RajGovOfficial @JoraramKumawat @Journovinod_ pic.twitter.com/ayGrcGv6Rh