नई दिल्ली: दिल्ली के बुराड़ी में बनने वाले केदारनाथ मंदिर का देश के विभिन्न जगहों पर विरोध हो रहा है इसी बीच ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने इस मामले को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है.
ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा कि केदारनाथ मंदिर में सोने का घोटाला हुआ है केदारनाथ से 228 किलो सोना गायब है. जिसके लिए सरकार की तरफ से कोई जांच कमेटी का गठन नहीं किया गया.
केदारनाथ से 228 किलो सोना गायब कर दिया गया है. यह मुद्दा क्यों नहीं उठाया जाता. उन्होंने पूछा कि वहां घोटाला करने के बाद अब दिल्ली में केदारनाथ का निर्माण कराया जाएगा. फिर एक और घोटाला होगा. ये नहीं हो सकता. बारह ज्योतिर्लिंग निर्धारित हैं. उनका स्थान तय है. यह गलत है.
पीएम मोदी पर पूछे सवाल पर उन्होंने कहा कि वह हमारे पास आए और प्रणाण किया. ये हमारा जो नियम है जो हमारे पास आएगा हम उसको आशीर्वाद देंगे हमने उन्हें आशीर्वाद दिया. नरेंद्र मोदी हमारे दुश्मन थोड़े हैं. हम उनके हितैषी हैं, हमेशा उनका हित चाहते हैं. जब उनसे कोई गलती होती है हम उसको लेकर बोलते हैं.