अजमेरः आयुर्वेद निदेशालय की ओर से 740 पदों पर वैकेंसी निकाली गई है. कम्पाउंडर,जूनियर नर्स की वैकेंसी निकाली गई है. निदेशालय ने अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन मांगे है. ऐसे में इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते है.
भर्ती को लेकर 16 दिसंबर से ऑनलाइन आवेदन शुरू हो जाएगा. वहीं अंतिम तिथि 15 जनवरी रखी गई है. निदेशालय ने 740 पदों में से नॉन टीएसपी क्षेत्र के लिए 645 पद, टीएसपी क्षेत्र में 90 और सहरिया क्षेत्र के लिए 5 पद रिजर्व किए है.
#Ajmer: आयुर्वेद निदेशालय की ओर से 740 पदों पर निकाली वैकेंसी
— First India News (@1stIndiaNews) December 14, 2024
कम्पाउंडर,जूनियर नर्स की वैकेंसी निकाली,15 जनवरी अंतिम तिथि, निदेशालय ने अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन मांगे...#RajasthanWithFirstIndia @RajGovOfficial pic.twitter.com/96uw7wU8JK