उत्तराखंडः बाबा केदार नाथ के कपाट बंद हो गए है. सुबह 8:30 बजे बाबा केदार की पंचमुखी उत्सव डोली को बाहर लिया गया. डोली में बैठ ऊखीमठ के लिए "बाबा" केदारनाथ रवाना हुए. इस दौरान आर्मी बैंड की धुन पर जयकारों के साथ हजारों भक्त इस पल के साक्षी बने.
15 हजार से अधिक श्रद्धालु कपाट बंद होने के साक्षी बने. केदारनाथ धाम परिसर से गाजे-बाजे के साथ विग्रह डोली ऊखीमठ रवाना हुई. केदारनाथ डोली में बैठ 5 नवंबर को ऊखीमठ पधारेंगे. आज रामपुर में तो कल डोली का रात्रि विश्राम गुप्तकाशी में होगा.
5 नवंबर को डोली ऊखीमठ पहुंचेगी. अब 6 माह तक बाबा केदार की पूजा-अर्चना शीतकालीन गद्दीस्थल ऊखीमठ में होगी. ऊखीमठ में ओंकारेश्वर मंदिर में 6 माह बाबा केदारनाथ के दर्शन होंगे.
बंद हुए बाबा केदार के कपाट
— First India News (@1stIndiaNews) November 3, 2024
डोली में बैठ ऊखीमठ के लिए रवाना हुए "बाबा" केदारनाथ, प्रातः 8:30 बजे बाबा केदार की पंचमुखी उत्सव डोली को...#FirstIndiaNews #Kedarnath pic.twitter.com/hLIBLUmayh