बाबा श्याम का वार्षिक लक्खी मेला कल से होगा शुरू, देश के कोने-कोने से पहुंचेंगे लाखों श्याम भक्त

सीकरः खाटूश्यामजी का वार्षिक लक्खी मेला का सोमवार से आगाज होने जा रहा है. 11 दिवसीय मेले का सोमवार को औपचारिक शुभारंभ होगा. लखदातार के लक्खी मेले में देश के कोने-कोने से लाखों श्याम भक्त दर्शन के लिए बाबा के दरबार पर पुहंचेंगे. 

11 दिवसीय फाल्गुन मेले में करीब 35 से 40 लाख से ज्यादा श्याम भक्त बाबा के दर्शन करते है. जिसमें से 20 मार्च एकादशी को बाबा श्याम का मुख्य मेला रहेगा. इस दिन बाबा के मंदिर में सबसे ज्यादा भक्तों के आने की उम्मीद है. 

बता दें कि ना सिर्फ राजस्थान बल्कि अन्य राज्यों से भी भक्त बाबा के दर्शन के लिए मेले में पहुंचते है इस दौरान जगह जगह पर लोगों की सेवा में भंण्डारों का आयोजन किया जाएगा.