जयपुर: पेपर लीक मामले में राज्यपाल कलराज मिश्र ने बाबूलाल कटारा को निलंबित कर दिया है.
बता दें कि बाबूलाल कटारा ने प्रतियोगी परीक्षाओं के पेपर लीक किए थे. ग्रेड सेकेंड परीक्षा के पेपर की सौदेबाजी उसने भतीजे विजय डामोर के जरिए की थी. एक करोड़ रुपए में आरपीएससी का पेपर लीक कर गिरोह के सरगना शेर सिंह उर्फ अनिल मीणा को बेचा था.
जिसके चलते पेपर लीक मामले की जांच के लिए गठित एसओजी ने 18 अप्रैल को बाबूलाल कटारा को गिरफ्तार किया था. मामले में आयोग के चेयरमैन ने कटारा पर खिलाफ कार्रवाई के लिए सीएम और सीएस को पत्र लिखा था.
Breaking News: पेपर लीक मामले में बाबूलाल कटारा RPSC से निलंबित #BreakingNews #PaperLeakCase #FirstIndiaNews #RPSC #BabulalKatara @KalrajMishra @RajBhavanJaipur @RPSC1 pic.twitter.com/bX9qRr7fvx
— First India News (@1stIndiaNews) January 26, 2024