निभाई जाएगी बड़ी चौपड़ पर परंपरा, बीजेपी और कांग्रेस दोनों करेंगे झंडारोहण कार्यक्रम

निभाई जाएगी बड़ी चौपड़ पर परंपरा, बीजेपी और कांग्रेस दोनों करेंगे झंडारोहण कार्यक्रम

जयपुर : राजधानी जयपुर में बड़ी चौपड़ पर परंपरा निभाई जाएगी. बीजेपी और कांग्रेस दोनों झंडारोहण कार्यक्रम करेंगे. सत्ताधारी दल के मंच से उप मुख्यमंत्री डॉ.प्रेमचंद बैरवा तिरंगा फहराएंगे. बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ भी मौजूद रहेंगे. 

वहीं विपक्ष के मंच से नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली तिरंगा फहराएंगे. PCC चीफ गोविंद डोटासरा समेत प्रमुख नेता मौजूद रहेंगे. दोनों प्रमुख दलों की शहर इकाई आयोजन करती है. सत्ता पक्ष के मंच का मुंह रामगंज चौपड़ की तरफ होता है. विपक्षी मंच सांगानेरी गेट की ओर होता है.