निर्वाचन कार्य से जुड़े अधिकारियों के तबादलों पर 29 अक्टूबर से प्रतिबंध, प्रशासनिक सुधार विभाग ने जारी किए आदेश

निर्वाचन कार्य से जुड़े अधिकारियों के तबादलों पर 29 अक्टूबर से प्रतिबंध, प्रशासनिक सुधार विभाग ने जारी किए आदेश

जयपुर: चुनावी कामकाज से जुड़े अधिकारी-कर्मचारियों के तबादलों पर 29 अक्टूबर से 6 जनवरी 2025 तक तबादलों पर प्रतिबंध रहेगा.  इस संबंध में प्रशासनिक सुधार विभाग ने आदेश जारी किए हैं. 

आदेशों के मुताबिक मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम से जुड़े जिला निर्वाचन अधिकारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी,  सहायक निर्वाचन, बीएलओ और सुपरवाइजर के तबादलों पर 29 अक्टूबर से 6 जनवरी 2025 तक रोक रहेगी. इस अवधि में मतदाता सूचियों का संक्षिप्त विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम होगा. 

यह रोक भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों की पालना में लगाई गई है ताकि मतदाता सूचियों का काम प्रभावित नहीं हो. अति आवश्यक मामलों में हालांकि तबादलों के लिए चुनाव आयोग और मुख्य निर्वाचन अधिकारी की अनुमति लेना जरूरी होगा.