नई दिल्लीः भारत के खिलाफ 19 सितंबर से खेली जाने वाली दो टेस्ट मैच की सीरीज के लिए बांग्लादेश ने अपनी टीम घोषित कर दी है. हैनजमुल हुसैन शंटो को टीम का कप्तान बनाया गया है. जहां टीम ने बड़ा फैसला लेते हुए शोरफुल इस्लाम टीम में जगह नहीं दी है. जबकि जाकिर अली को मौका दिया है. इसके अलावा महमुदुल हसन जॉय, मुशफिकुर रहीम, शाकिब अल हसन और लिटन दास को टीम में जगह मिली है.
हाल ही में टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज में जीत दर्ज की. टीम को करारी शिकस्त देते हुए बांग्लादेश ने सीरीज पर अपना कब्जा जमाया. इसके बाद अब टीम भारत से दो दो हाथ करने लिए तैयार है. ऐसे में अगर टीम पर नजर डाली जाए तो टीम में अनुभवी खिलाड़ियों के साथ ही युवा खिलाड़ियों को भी टीम में मौका दिया गया है. जाकिर अली को टीम में शामिल किया है. उन्हें अभी तक बांग्लादेश के लिए टेस्ट में खेलने का मौका नहीं मिला है. मोमिनुल हक, मुशफिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिटन दास और मेहदी हसन मिराज को टीम में जगह दी गई है. वहीं बॉलिंग अटैक में तस्कीन अहमद, सैयद खालिद अहमद और जेकर अली अनिक अपनी गेंदबाजी से विपक्षी टीम को परेशान करते नजर आएंगे.
19 सिंतबर से सीरीज का आगाज होगा. दोनों टीमों के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है जिसमें 27 सितंबर से दूसरा टेस्ट खेला जाएगा. वहीं इसके बाद दोनों के बीच 3 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जाएगी.
बांग्लादेश टेस्ट टीमः
नजमुल हुसैन शंटो (कप्तान), महमुदुल हसन जॉय, जाकिर हसन, शादमान इस्लाम, मोमिनुल हक, मुशफिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिटन दास, मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, नईम हसन, नाहिद राणा, हसन महमूद, तस्कीन अहमद, सैयद खालिद अहमद, जेकर अली अनिक.
पहले टेस्ट के लिए टीम इंडियाः
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह और यश दयाल.