नई दिल्ली: बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना पर गंभीर आरोप लगाए हैं. बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने एक हैरान करने वाली रिपोर्ट पेश की है.
इस रिपोर्ट के मुताबिक शेख हसीना ने हर साल 13 लाख करोड़ रुपए चुराए है. रिपोर्ट पेश करने वाली कमेटी का गठन पीएम मोहम्मद यूनुस ने किया था. रिपोर्ट सामने आने के बाद मोहम्मद यूनुस ने कहा कि खून खौलता है कि उन्होंने अर्थव्यवस्था को कैसे लूटा है.
कमेटी ने जवाबदेही के लिए कानूनी कार्यवाही करने की सिफारिश की है. यह दस्तावेज दिखाते हैं कि बांग्लादेश की अर्थव्यवस्था की मौजूदा स्थिती क्या है.
कमेटी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि यह समस्या हमारी सोच से काफी ज्यादा गहरी है. शेख हसीना के शासनकाल के दौरान भ्रष्टाचार और गंभीर हेराफेरी के सबूत हैं. इस कमेटी ने 29 में से सात बड़े प्रोजेक्ट की जांच की है.