बांग्लादेश में एक बार फिर सियासी हलचल, आर्मी चीफ ने सभी नेताओं को दी चेतावनी

बांग्लादेश में एक बार फिर सियासी हलचल, आर्मी चीफ ने सभी नेताओं को दी चेतावनी

नई दिल्लीः बांग्लादेश में एक बार फिर सियासी हलचल बढ़ गई है. अंतरिम सरकार के सलाहकार नाहिद इस्लाम इस्तीफा दे चुके है. अब बांग्लादेश आर्मी चीफ ने सभी नेताओं को चेतावनी दी है. बांग्लादेश सेना प्रमुख वकार-उज्जमान ने नेताओं से आपस में नहीं उलझने की चेतावनी देते हुए कहा कि इससे देश की संप्रभुता को खतरा हो सकता है. 

अपने मतभेदों न भुला पाए या एक-दूसरे पर आरोप लगाना बंद ना कर पाए. तो देश की संप्रभुता दांव पर लग सकती है. मैं आपको चेतावनी दे रहा हूं, बाद में मत कहना कि आगाह नहीं किया. 

बता दें कि बांग्लादेश में बीते कई महीनों से सियासी उथल पुथल जारी है. पहले प्रदर्शन और फिर शेख हसीना इस्तीफा देकर भारत आ गई थी. लेकिन उसके बाद एक बार फिर से सियासी हलचल बढ़ गई है. 

Advertisement