बांसवाड़ा : बांसवाड़ा के कोतवाली थाना क्षेत्र में भीषण सड़क हादसा हुआ है. मेला देख कर वापस लौट रहे जीजा-साले की सड़क हादसे में मौत हो गई है. रतलाम रोड पर आमली पाड़ा में खड़े ट्रक में बाइक घुस गई.
बाइक पर सवार धुलेश्वर और उनके साले की मौत हुई. ट्रक चालक सड़क हादसे के बाद मौके से फरार हो गया. शवों को मोर्चरी में रखवाया गया है. पुलिस ट्रक की तलाश में जुटी है. मृतक आंबापुरा थाना क्षेत्र के नापला, नादिया आड़ी भीत के निवासी थे.