बारां में आफत की बारिश... कई गांवों का कटा सम्पर्क, बाढ़ के बने हालात, लोगों ने प्रशासन से लगाई मदद की गुहार

बारां में आफत की बारिश... कई गांवों का कटा सम्पर्क, बाढ़ के बने हालात, लोगों ने प्रशासन से लगाई मदद की गुहार

बारांः बारां में आफत की बारिश बरस रही है. अन्नपूर्णा नगरी जलमग्न हो गई है. जिलेभर में रातभर से बारिश का दौर जारी है. पार्वती, कालीसिंध, अंधेरी, रेणुका नदी उफान पर है. आदिवासी अंचल के दर्जनों गांवों में बाढ़ के हालात है. छतरगंज, सोडाना गांव में बाढ़ के हालात है. नाहरगढ़ और किशनगंज क्षेत्र के करीब एक दर्जन निचले गांव बाढ़ से प्रभावित है. छबड़ा मोतीपुरा रेलवे स्टेशन के रनिंग रूम में पानी घुसा है. अंता, सिसवाली, मांगरोल समेत जिलेभर में भारी बारिश का दौर जारी है. 

भरभराकर गिरी मकान की छतः
केलवाड़ा में बारिश के कारण जैसवां गांव में बंजारा परिवार के 5 लोगों की जान सांसत में आई. अलसुबह मकान की छत भरभराकर गिरी. ऐसे में सो रहे परिवार के लोगों को अचानक आवाज आने पर भाग कर अपनी जान बचाई. हादसे के वक्त रिंकू बंजारा उसकी पत्नी समेत बच्चे घर में सो रहे थे. पीएम आवास योजना के तहत पीड़ित का आवास बना था. 

तालाब टूटने हालात विकटः
MP के कलोरा तालाब टूटने से बारां जिले में हालात विकट हुए है. गोवरचा से बजरंगगढ़, जलवाड़ा, नाहरगढ़ का आवागमन बंद हो गया है. गोवरचा पुलिया पर 3 फीट पानी की चादर चल रही है. देर रात से कई गांवों का सम्पर्क कट गया, वहीं रातभर से 2 दर्जन लोग फंसे हुए है. 

जलमग्न हुई कॉलोनीः
छबड़ा टॉवर कॉलोनी में तालाब की पाल टूटने की सूचना है. टॉवर बस्ती में तेज बहाव से पानी आ रहा है. पानी से पूरी कॉलोनी जलमग्न हो गई, घरों में पानी भरने से कीमती सामान बहे है. टॉवर बस्ती के करीब 200 से ज्यादा परिवार प्रभावित हो रहे है. ट्रैक्टर, बाइक, ऑटो और अन्य वाहन तेज बहाव में बहने की सूचना है. हालांकि, करीब 150 मीटर आगे वाहन मिल गए. ऐसे में स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है.  

जिला प्रशासन अलर्टः
भारी बारिश की आशंका के मध्यनजर जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है. देर रात तक जिला कलेक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर ने बैठक ली. जिला कलेक्ट्री में जिले के अधिकारियों की बैठक ली. भारी बारिश को देखते हुए पुलिस और प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है. जिला कलेक्टर के निर्देशन में पूरा प्रशासन जिला स्तर से लेकर ब्लॉक स्तर तक पूरी रात्रि से सचेत है.