बारां: सोमवती अमावस्या के अवसर पर हाड़ौती की प्रसिद्ध तीर्थस्थली सीताबाड़ी में लक्ष्मण जी महाराज के दर्शन के लिए आज आस्था का सैलाब उमड़ा. सोमवती अमावस्या के अवसर पर श्रद्धालुओं ने सीताबाड़ी मंदिरों में पूजा-अर्चना की और मन्नत मांगी.
इस दौरान सुरक्षा के लिए प्रशासनिक अमला भी जुटा रहा. अमावस्या मौके पर दर्शन करने पहुचने वाले श्रद्धालुओं का अल सुबह से ही तांता लगा रहा . वही दूसरी ओर सीताबाड़ी रोड पर दर्शन के लिए आ रहे श्रदालुओं की कतारें लग रही है. लोगों की मान्यता है कि सोमवती अमावस्या के दिन सीताबाड़ी में स्नान और दर्शन करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है.
सोमवती अमावस्या के अवसर पर एक दिवसीय मेले का आयोजन किया गया:
इसलिए इस दिन स्नान और दर्शन को काफी महत्व दिया जाता है. इस अवसर पर सीताबाड़ी में हजारों संख्या में लोगों का जमाबड़ा देखने को मिला. वहीं सोमवती अमावस्या के अवसर पर एक दिवसीय मेले का आयोजन किया गया. जिसमे लोगों ने जमकर खरीदारी करते नजर आ रहे हैं.