बरधा बांध जून माह में ही ओवरफ्लो, चली चादर, हजारों सैलानी पहुंचते हैं लुफ्त उठाने

बरधा बांध जून माह में ही ओवरफ्लो, चली चादर, हजारों सैलानी पहुंचते हैं लुफ्त उठाने

तालेड़ा (बूंदी): हाड़ौती का मिनी गोवा कहे जाने वाला बरधा बांध इस बार जून माह में ही पर्यटकों से गुलजार हो गया है. क्षेत्र में बीते 9 दिन की लगातार बारिश से बांध पूरी तरह 21 फीट भरकर ओवरफ्लो हो गया है और दूधिया चादर की खूबसूरत धारा बह निकली है. 

पर्यटन के लिहाज से यह पहली बार हुआ है जब जून महीने में ही बरधा बांध में पानी की चादर बहती नजर आई है. इस नजारे का लुत्फ उठाने के लिए संडे हो या मंडे, हर दिन हजारों की संख्या में सैलानी यहां पहुंचते है. आसपास के ग्रामीण इलाकों से लेकर कोटा, बूंदी बारां और झालावाड़ से ही नहीं राजस्थान के कई जिलों और राजस्थान के बाहर से भी पर्यटक यहां पिकनिक मनाने पहुंचते हैं. 

बांध के चारों ओर फैली हरियाली, झरने जैसी बहती पानी की धाराएं, और शुद्ध वातावरण इसे मॉनसून टूरिज्म का  हॉटस्पॉट बनाता हैं. कनिष्ठ अभियंता लोकेश नागर के मुताबिक यह पहली बार हुआ है जब जून के माह में ही बांध ओवरफ्लो होकर चादर चलने लगी है. इसका सीधा लाभ पर्यटकों और किसानों-दोनों को मिल रहा है. जहां पर्यटक इस दृश्य का आनंद ले रहे हैं, वहीं धान की फसल वाले किसानों को समय पर सिंचाई का पानी उपलब्ध होगा.