बाड़मेरः बाड़मेर में मानसून की मूसलाधार बारिश से सड़कें तालाब बनी है. बाड़मेर में कल रात मूसलाधार बारिश से शहर में पानी-पानी हो गया है. सड़कों पर 1.5 फीट तक पानी का बहाव रहा है. सिणधरी रोड,बलदेव नगर,शास्त्री नगर अंडरब्रिज सहित कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बनी है.
शहर सहित कई ग्रामीण इलाकों में बिजली गुल होने से दिक्कतें हुई. मौसम विभाग के अनुसार बाड़मेर में 44 मिमी, ग्रामीण क्षेत्रों में 48 मिमी,धनाऊ में सर्वाधिक 65 मिमी बारिश दर्ज की गई. रविवार सुबह से ही रिमझिम बारिश का दौर जारी है. ऐसे में मौसम सुहावना हो गया है.
कच्चा मकान ढहाः
क्षेत्र में बारिश से 24 घंटों से लगातार जनजीवन अस्त व्यक्त हो गया है. वहीं कस्बे में बारिश में कच्चा मकान ढह गया. सूचना पर सिवाना विधायक हमीर सिंह भायल, उपखंड अधिकारी सुरेंद्र सिंह खंगारोत मौके पर पहुंचे. मदद को लेकर अधिकारियों से बात की. तेज बारिश के कारण अम्बालाल जीनगर का कच्चा मकान ढहा. हादसा बावड़ी चौक मजीद के पास देर रात हुआ. गनीमत रही कोई जनहानि नहीं हुई.