BCCI चुनेगा शाह का उत्तराधिकारी, सचिव व कोषाध्यक्ष पद के लिए चुनाव 12 जनवरी को

जयपुरः भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई में अब जय शाह के उत्तराधिकारी की तलाश शुरू हो गई है. बोर्ड के सचिव जय शाह इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ICC के चेयरमैन बने हैं. ऐसे में अब सचिव का पद रिक्त हो गया है. 12 जनवरी को बीसीसीआई के सचिव के साथ ही कोषाध्यक्ष पद का भी चुनाव होगा. बोर्ड के कोषाध्यक्ष आशीष शेलर महाराष्ट्र सरकार मे मंत्री बन गए हैं. अब दोनों ही पदों पर नए चेहरे की तलाश की जा रही है.

नए साल में भारतीय क्रिकेट बोर्ड का नया सचिव व नया कोषाध्यक्ष मिलने वाला है. बीसीसीआई ने इन दोनों प्रमुख पदों के लिए 12 जनवरी को चुनाव कराने का फैसला किया है. दरअसल अब तक जय शाह सचिव पद पर तथा आशीष शेलर कोषाध्यक्ष पद पर काम कर रहे थे, लेकिन जय शाह अब आईसीसी के चेयरमैन बन गए, तो आशीष शेलर महाराष्ट्र सरकार में मंत्री बन गए हैं.  ICC नियमों के अनुसार अध्यक्ष औपचारिक रूप से किसी भी सदस्य संघ से जुड़ा नहीं हो सकता है और वहीं BCCI के संविधान के मुताबिक एक मंत्री बोर्ड के पदाधिकारी के रूप में काम नहीं कर सकता है. 

राज्य क्रिकेट संघों को भेजा गया नोटिस:
ऐसे में अब इन दोनों पदों पर चुनाव होंगे. हालांकि सचिव के रूप में जय शाह के कार्यकाल का अभी एक साल बाकी था. चुनाव की तारीख 12 जनवरी तय हो चुकी है. सभी राज्य क्रिकेट संघों को इस संबंध में नोटिस भेजा गया है, जिसमें चुनाव की जानकारी दी गई है. BCCI अध्यक्ष रोजर बिन्नी की ओर से संविधान में प्रदत्त अपनी विशेष शक्तियों का प्रयोग करने के बाद संयुक्त सचिव देवाजित सैकिया को हाल ही में BCCI का अंतरिम सचिव नियुक्त किया गया था, हालांकि उन्होंने कोषाध्यक्ष के खाली पद के लिए ऐसी कोई अंतरिम व्यवस्था नहीं की है.

बीसीसीआई में दो पदों के लिए चुनाव कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है

21 दिसंबर को सभी राज्य संघों को चुनाव को नोटिस भेज दिया गया

27 दिसंबर तक राज्य संघों से साधारण सभा के लिए उनके प्रतिनिधि का नाम ले लिया

29 व 30 दिसंबर को मतदाता सूची पर आपत्ति दर्ज कराई जा सकती है

2 जनवरी को इन आपत्तियों पर सुनवाई करके फैसला किया जाएगा

2 जनवरी को ही फाइनल वोटर लिस्ट जारी कर दी जाएगी

3 व 4 जनवरी को दो पदों के लिए नामांकन दाखिल किए जा सकते हैं

6 जनवरी को सुबह 11 से 1 बजे तक नामांकन पत्रों की जांच होगी

7 जनवरी को सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक नामांकन वापसी का समय तय किया है

7 जनवरी को शाम 5 बजे उम्मीदवारों की फाइनल सूची जारी कर दी जाएगी

एक पद पर एक से अधिक उम्मीदवार नहीं होने पर 7 जनवरी को ही सचिव व कोषाध्यक्ष तय हो जाएंगे

एक पद पर एक से अधिक उम्मीदवार होने पर 12 जनवरी को चुनाव होंगे

12 जनवरी को बोर्ड की साधारण सभा में परिणाम घोषित किए जाएंगे 

बीसीसीआई के चुनाव के लिए राजस्थान क्रिकेट संघ की एडहॉक कमेटी से भी प्रतिनिधि का नाम मांगा गया था. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 12 जनवरी को होने वाली बैठक में आरसीए की तरफ से कैबिनेट मंत्री गजेंद्र सिंह के बेटे धनंजय सिंह का नाम भेजा गया है. धनंजय सिंह अभी एडहॉक कमेटी के सदस्य है. पिछली बार जब बोर्ड की मीटिंग हुई थी, तब कमेटी के कन्वीनर जयदीप बिहाणी शामिल हुए थे. लेकिन इस बार जयदीप बिहाणी की बजाय धनंजय सिंह का नाम मीटिंग के लिए भेजा गया है. हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि बीसीसीआई कन्वीनर के अलावा अन्य सदस्य को मीटिंग में शामिल होने की हरी झंडी देता है या नहीं, लेकिन जिस तरह से नाम भेजा गया है, उसको देखकर लगता है कि बिहाणी व धनंजय के बीच चल रहे शीतयुद्ध में इस बार धनंजय भारी पड़े हैं.