नई दिल्लीः टीम इंडिया को लेकर बीसीसीआई ने नए 10 नियम जारी किए है. जिसमें टूर के दौरान फैमिली से लेकर एक साथ अभ्यास और अन्य नियम कायदे शामिल है. जिनका पालन टीम के हर एक खिलाड़ी को करना होगा. नहीं तो खिलाड़ी की सैलरी में से कटौती, कड़ी सजा और बैन तक किया जा सकता है. आइये जानते है क्या है नियम
नई फैमिली पॉलिसीः
अगर किसी सीरीज या मैच के दौरान भारतीय टीम यदि 45 दिन या उससे ज्यादा दिनों तक चलने वाले विदेशी दौरे पर है. तो खिलाड़ी का परिवार सिर्फ 2 सप्ताह तक ही उसके साथ रह सकता है. इस दौरान विजिटिंग पीरियड के समय का खर्चा बीसीसीआई उठाएगा,
BCCI के कार्यक्रमों में उपलब्धताः
BCCI द्वारा किए जाने वाले शूट और अन्य सभी कार्यक्रमों के लिए खिलाड़ियों को उपलब्ध रहना होगा. जिसके जरिए टीम में एकजुटता और साथ-साथ क्रिकेट के खेल को बढ़ावा देने का कार्य किया जा सकेगा.
सीरीज समापन तक खिलाड़ियों को एकसाथ रहनाः
वहीं कोई भी सीरीज या मैच समाप्त होने तक सभी खिलाड़ियों को एकसाथ रहना होगा. चाहे मैच तय समय से पहले ही खत्म क्यों ना हो.
बैग सेंटर ऑफ एक्सेलेंस में भेजे जाएंगेः
खिलाड़ियों को टीम मैनेजमेंट के साथ तालमेल बैठाना होगा. उनका सामान बेंगलुरु स्थित सेंटर ऑफ एक्सेलेंस में जाएंगे.
अभ्यास सत्र में एकसाथः
वहीं मैच से पहले अभ्यास के दौरान सभी खिलाड़ियों को अभ्यास सत्र में भाग लेना होगा. ठहरने की जगह से लेकर मैदान तक एकसाथ यात्रा करनी होगी. ताकि टीम मे एकजुटता रहे.
सीरीज के मध्य में नहीं होगा एड शूटः
अगर टीम किसी दौरे पर है या सीरीज चल रही है तो इस बीच किसी खिलाड़ी को निजी एड शूट कराने की आजादी नहीं होगी.
डोमेस्टिक मैच अनिवार्यः
भारत की नेशनल टीम के लिए खेल रहे सभी खिलाड़ियों को नियमित रूप से डोमेस्टिक क्रिकेट खेलना होगा. जो बीसीसीआई की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में शामिल है. और अगर ऐसा नहीं होता है तो उसे चीफ सलेक्टर की परमिशन चाहिए होगी.
एकसाथ यात्रा करेंगेः
किसी भी खिलाड़ी को परिवार के साथ यात्रा करने की अनुमति नहीं होगी. मैच या अभ्यास मैच के लिए यात्रा सभी टीम खिलाड़ियों को एक साथ करनी होगी.
इतना ले जा सकेंगे सामानः
टूर पर जाते समय तय वजह के अनुसार ही खिलाड़ी सामान ले जा सकेंगे. खिलाड़ी अब एक यात्रा में 150 किलोग्राम और सपोर्ट स्टाफ 80 किलोग्राम तक का समान ले जा सकेंगे.
पर्सनल स्टाफ नहींः
टीम के साथ बीसीसीआई की अनुमति के बिना टीम का कोई भी खिलाड़ी पर्सनल स्टाफ को साथ नहीं ले जा सकेगा.