जयपुर: कांग्रेस के सेवादल संगठन की तीन दिवसीय राष्ट्रीय कार्यसमिति की अहम बैठक जयपुर में हो रही है.बाड़ा पदमपुरा में हो रही बैठक में पहले दिन राष्ट्रीय पदाधिकारियों ने कईं अहम प्रस्तावों पर मंथन किया.बैठक के दूसरे दिन राष्ट्रीय पदाधिकारी,प्रदेशाध्यक्ष,महिला और यूथ बिग्रेड के पदाधिकारियों की ज्वॉइंट बैठक होगी.आखिरी दिन रवि मिलन और विस्तारकों की संख्या बढाने जैसे अहम प्रस्तावों को अनुमोदन होगा.
कांग्रेस का जमीनी संगठन सेवादल अब फिर से पुरानी रंगत और कलेवर में लौटेगा.इसके लिए जयपुर में राष्ट्रीय कार्यसमिति की तीन दिवसीय अहम बैठक हो रही है.ध्वजारोहण और ध्वज वंदन के साथ बैठक का आगाज हुआ.पहले दिन देशभर से आए संगठन के राष्ट्रीय पदाधिकारियों ने कई मसलों पर मंथन किया.प्रदेशाध्यक्षों और अन्य पदाधिकारियों की तरफ से आए प्रस्तावों पर पहले दिन चर्चा की गई.संगठन अध्यक्ष लालजी देसाई ने कहा कि सेवादल अब असल मुद्दों को लेकर देशभर में अलख जगाएगा.
सेवादल पुराने कलेवर में लौटते हुए बंद हुए फिर से कई कार्यक्रमों को वापस शुरु करेगा.रवि मिलन,विस्तारकों की नियुक्ति और हर जिले में तिरंगा फहराने का अभियान फिर से चलाएगा.साथ ही संगठन को नई तकनीक से जोड़ते हुए सोशल मीडिया को भी अब संगठन मजबूत करेगा. लालजी देसाई ने कहा कि आज देश में संवैधानिक संस्थाओं को कमजोर किया जा रहा है और लोगों को आर्थिक और सांस्कृतिक रुप से कमजोर किया जा रहा है.आखिरी दिन चर्चा के बाद प्रस्तावों का अनुमोदन किया जाएगा.साथ ही संगठन की दो साल की दशा और दिशा को लेकर भी प्रस्ताव पारित किया जाएगा.इसके अलावा बैठक में कईं अन्य अहम प्रस्ताव भी पारित किए जाएंगे.