प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ 2025 में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी है. 11 से 16 जनवरी तक, लगभग 7 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम में आकर पवित्र स्नान किया. इस अवसर पर, पहला अमृत स्नान भी संपन्न हुआ, जो महाकुंभ 2025 का एक महत्वपूर्ण धार्मिक आयोजन था.
महाकुंभ, जिसे दुनिया का सबसे बड़ा आध्यात्मिक मेला कहा जाता है, हर 12 वर्षों में आयोजित होता है. संगम के पवित्र जल में स्नान करने से पुण्य की प्राप्ति और जीवन के कष्टों का निवारण होने की मान्यता है.
यूपी के प्रयागराज में दुनिया का सबसे बड़े आध्यात्मिक मेला 'महाकुंभ':
-11 से 16 जनवरी तक 7 करोड़ श्रद्धालुओं ने किया संगम में स्नान
-महाकुंभ 2025 में पहला अमृत स्नान हो चुका पूरा
इस बार के महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा और व्यवस्थाओं का खास ध्यान रखा है. महाकुंभ का यह आयोजन भारतीय संस्कृति और धर्म का अहम हिस्सा है, जो पूरे विश्व से श्रद्धालुओं को आकर्षित करता है.