जयपुरः भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने सेवादल की शाखाओं को लेकर कहा कि RSS में ही आ जाओ, संघ राष्ट्रवाद से ओत प्रोत संगठन है. सेवादल का अभिप्राय सही नहीं है. हिंडनबर्ग की रिपोर्ट को लेकर कहा कि जब भी संसद का सत्र शुरू होता था. तब सनसनीखेज खबरें चलाई जाती थी. जिससे विपक्ष हंगामा खड़ा कर दे. और संसद में व्यवधान पैदा हो जाए. ये बात अमित शाह भी कह चुके है.
कांग्रेस क्या करें वो कर सकती है. लेकिन वो ऐसा नहीं करें, जिससे देश की छवि आहत हो. विदेशी धरती पर राहुल गांधी को अनर्गल बयान नहीं देने चाहिए. कांग्रेस नेता अपनी दादी से तो सीख ले. वो विदेशी धरती पर भारत की राजनीति को लेकर आरोप प्रत्यारोप नहीं करती थी. यही कहती थी देश की बात देश में.
#Jaipur: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ का बयान
— First India News (@1stIndiaNews) January 16, 2025
'कांग्रेस क्या करें वो कर सकती है, लेकिन वो ऐसा नहीं करें, जिससे देश की छवि आहत हो, विदेशी धरती पर राहुल गांधी को अनर्गल बयान...#RajasthanWithFirstIndia @BJP4Rajasthan @madanrrathore @yogesh2727sh1 pic.twitter.com/vQ1BJNZuDK