दिल्ली चुनाव के लिए BJP की आखिरी सूची जारी, 9 उम्मीदवारों का ऐलान, जानिए किसको मिला कहां से टिकट?

दिल्ली चुनाव के लिए BJP की आखिरी सूची जारी, 9 उम्मीदवारों का ऐलान, जानिए किसको मिला कहां से टिकट?

नई दिल्ली: दिल्ली चुनाव के लिए भाजपा की आखिरी सूची जारी की गई. दिल्ली के लिए भाजपा ने 9 उम्मीदवारों का ऐलान किया. ग्रेटर कैलाश से शिखा राय भाजपा प्रत्याशी होंगी.  बवाना से रविंद्र कुमार, वजीरपुर से पूनम शर्मा, संगम विहार से चंदन कुमार चौधरी,दिल्ली कैंट से भुवन तंवर, त्रिलोकपुरी से रविकांत उज्जैन भाजपा प्रत्याशी होंगे. बाबरपुर से अनिल कुमार वशिष्ठ BJP प्रत्याशी होंगे. शाहदरा से संजय गोयल,गोकलपुर से प्रवीण निमेष को टिकट मिला. 

चुनाव आयोग ने दिल्ली विधानसभा चुनाव की घोषणा कर दी. दिल्ली में 5 फरवरी को  विधानसभा चुनाव होंगे, जबकि 8 फरवरी को नतीजे आएंगे. 70 विधानसभा सीटों पर एक चरण में चुनाव होंगे. आम आदमी पार्टी (AAP), भाजपा और कांग्रेस के बीच मुकाबला है. 10 जनवरी को चुनाव की अधिसूचना जारी हुई. दिल्ली में इस बार कुल 1 करोड़ 55 लाख 24 हजार 858 वोटर हैं.

चुनाव आयोग के मुताबिक, दिल्ली के चुनाव में इस बार कुल 1.55 करोड़ से ज्यादा वोटर्स होंगे. इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 83,49,645 जबकि महिला वोटर्स की संख्या 71,73,952 है. वहीं, थर्ड जेंडर की संख्या 1,261 है. आपको बता दें कि 70 विधानसभा सीटों के लिए दिल्ली विधानसभा चुनाव होंगे. इसके लिए सभी पार्टियों ने अपने अपने प्र​त्याशियों की घोषणा कर दी है.