BCCI ने की घरेलू क्रिकेट सीजन 2025-26 की घोषणा, दिलीप ट्रॉफी के साथ सीजन की होगी शुरुआत, देखिए खास रिपोर्ट

जयपुरः भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने  घरेलू क्रिकेट सीजन 2025-26 की घोषणा कर दी है. बोर्ड ने इस बार कई टूर्नामेंट के फॉर्मेट में अहम बदलाव किए हैं. सीजन की शुरुआत 28 अगस्त से दिलीप ट्रॉफी से होगी. रणजी ट्रॉफी दो चरण में खेली जाएगी, जिसका आगाज 15 अक्टूबर से होगा. राजस्थान को रणजी ट्रॉफी के एलीट डी ग्रुप में रखा गया है. घरेलू टूर्नामेंट के कुछ मैचों की मेजबानी भी राजस्थान को दी गई है, जो जयपुर में आयोजित होंगे. 

बीसीसीआई की एपेक्स कॉन्सिल ने महत्वपूर्ण बैठक आयोजित करके आगामी घरेलू सत्र पर मुहर लगा दी है. सत्र की शुरुआत दिलीप ट्रॉफी से होगी, जिसका आगाज 28 अगस्त से होगा. घरेलू सत्र का समापन सीनियर महिला इंटर जोनल ट्रॉफी से होगा, जो अगले साल तीन अप्रैल से खेली जाएगी. इस बार घरेलू सीजन में  कई बदलाव देखने को मिलेंगे.

रणजी ट्रॉफी में अब दो की बजाय एक टीम को रेलीगेट किया जाएगा
इसी तरह प्लेट ग्रुप में सिर्फ एक ही टीम को प्रमोट किया जाएगा
रणजी टूर्नामेंट दो फेज में खेला जाएगा
पहला फेज  15 अक्टूबर से 19 नवंबर तक होगा
रणजी ट्रॉफी का दूसरा फेज 22 जनवरी से 1 फरवरी तक होगा
6 से 28 फरवरी तक रणजी ट्रॉफी के नॉकआउट मुकाबले होंगे
दिलीप ट्रॉफी और सीनियर महिला चैलेंजर्स ट्रॉफी छह जोनल टीम में होगी
छह जोनल टीमों को जोनल चयनकर्ता चुनेंगे
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और सीनियर महिला टी-20 ट्रॉफी में बदलाव
टूर्नामेंट चार एलीट ग्रुप और एक प्लेट ग्रुप फॉर्मेट के तहत खेले जाएंगे
अंडर-16, अंडर-19 और अंडर-23 कैटेगरी के टूर्नामेंट में भी बदलाव
5 एलीट प्लस एक प्लेट ग्रुप सिस्टम के तहत आयोजित किए जाएंगे मैच

मैचों के फॉर्मेट तय करने के साथ ही मेजबान स्थल भी तय कर दिए गए हैं
दिलीप ट्रॉफी टूर्नामेंट 28 अगस्त से 15 सितंबर तक खेला जाएगा
इसका नॉक आउट दौर बेंगलुरु के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में होगा
ईरानी कप नागपुर में 1 से 5 अक्टूबर तक खेला जाएगा
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी की शुरुआत 26 नवंबर से होगी
इस टूर्नामेंट के लीग मैच 8 दिसंबर को खत्म होंगे
लीग मैच लखनऊ, हैदराबाद, अहमदाबाद और कोलकाता में खेले जाएंगे
नॉकआउट स्टेज इंदौर में 12 से 18 दिसंबर तक होगी
विजय हजारे ट्रॉफी लीग 24 दिसंबर से 8 जनवरी तक होगी
अहमदाबाद राजकोट जयपुर और बेंगलुरु में खेले जांएगे मैच
नॉकआउट स्टेज 12 से 18 जनवरी तक रांची व बेंगलुरु में होंगे
जयपुर को दो प्रमुख घरेलू टूर्नामेंट की मेजबानी मिली है
विजय हजारे ट्रॉफी के लीग मैच एसएमएस स्टेडियम में होंगे
महिला अंडर-23 वनडे ट्रॉफी एलीट ग्रुप के मैच भी जयपुर में होंगे
रणजी ट्रॉफी में राजस्थान को एलीट ग्रुप डी में रखा गया है
राजस्थान के मुकाबले मुंबई, दिल्ली व हैदराबाद जैसी मजबूत टीमों से होंगे
रणजी ट्रॉफी के कुछ मैच भी जयपुर में आयोजित किए जाएंगे 

रणजी ट्रॉफी में भी बोर्ड ने इस बार बड़ा बदलाव किया है. अभी तक प्लेट ग्रुप से दो टीमों को प्रमोट और रेलीगेट किया जाता था, लेकिन अब केवल एक टीम को एलीट डिवीजन में प्रमोट और एक टीम को प्लेट डिवीजन में भेजा जाएगा. BCCI ने 2018-19 में रणजी ट्रॉफी में 9 नई टीमों को शामिल किया था, जिसमें उत्तर-पूर्व के राज्य भी शामिल थे. हालांकि, इस फैसले से टूर्नामेंट की गुणवत्ता पर असर पड़ा. मेघालय की टीम पिछले सत्र में एलीट डिवीजन में खेलने उतरी थी, लेकिन अपने सभी मैच हार गई थी. इसी स्थिति में सुधार के लिए रणजी ट्रॉफी के फॉर्मेट में बदलाव किए गए हैं. BCCI ने फैसला किया है कि 2026-27 सत्र से शुरू होने वाले सभी सीनियर और जूनियर बहु-दिवसीय टूर्नामेंटों में भी यही प्रमोशन और रेलीगेशन सिस्टम लागू किया जाएगा. यह फैसला भारतीय घरेलू क्रिकेट में प्रतिस्पर्धा को बनाए रखने और टीमों की गुणवत्ता सुधारने के उद्देश्य से लिया गया है. BCCI ने यह भी स्पष्ट किया कि सफेद गेंद के सभी टूर्नामेंटों में ग्रुप चरण में बराबरी पर रहने वाली टीमों में से कौन आगे बढ़ेगा, इसका फैसला अब नेट रन रेट के आधार पर किया जाएगा.