नागपुराः लोकसभा चुनाव से पहले नागपुर में RSS का महामंथन आज शुरू होने जा रहा है. आज से 3 दिन नागपुर में अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की बैठक चलेगी. संघ की प्रतिनिधि सभा में नए सिरे से जिम्मेदारियां तय होंगी. इस दौरान संघ प्रमुख मोहन भागवत सहित सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबले, सभी सह सरकार्यवाह, सभी केंद्रीय प्रतिनिधि इसमें शामिल होंगे.
संघ की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा नागपुर में आज से 17 मार्च तक चलेगी. 1200 से 1300 प्रतिनिधि अपने नए सरकार्वाह का चयन करेंगे. रेशम बाग के स्मृति भवन में आज से बैठक का आगाज होगा. संघ के सक्रिय स्वयंसेवक एक प्रांतीय प्रतिनिधि का चयन करेंगे. जबकि 40 प्रतिनिधि मिलकर एक अखिल भारतीय प्रतिनिधि का चयन करेंगे. इसके बाद पार्टी प्रतिनिधि प्रांत संघचालक का चुनाव करेंगे. और सभी मिलकर अपना नया सर कार्यवाह चुनेंगे. बता दें कि 2021 से दत्तात्रेय होसबले सरकार्यवाह है.
फिर से नये सरकार्यवाह के तौर पर दत्तात्रेय होसबोले का ही चुनाव संभव माना जा रहा है. दरअसल RSS में पिछली बार 2021 में होसबोले नये सरकार्यवाह चुने गये थे. RSS में किसी भी पदाधिकारी के 75 वर्ष पूरा होने पर महत्वपूर्ण दायित्व नहीं दिया जाता है. लेकिव मौजूद सरकार्यवाह होसबोले अभी 68 वर्ष के है. वहीं खुद संघ प्रमुख मोहन भागवत तीन कार्यकाल तक सरकार्यवाह रह चुके है. पूर्व सरकार्यवाह भैया जी जोशी भी 4 कार्यकाल तक सरकार्यवाह रह चुके है. ऐसे में इस बार फिर से नए सरकार्यवाह के रूप में दत्तात्रेय होसबोले का ही चुनाव संभव है.
RSS की बैठक में कई मुद्दे हाइलाइट हो सकते है. जिसमें लोकसभा चुनाव में जमीनी स्तर पर कार्य, RSS की जिम्मेदारियों का नए सिरे से चयन, नये सरकार्यवाह का चुनाव, बंगाल के संदेशखाली में महिलाओं के साथ हिंसा, मणिपुर में हुई हिंसा, राम मंदिर पर हुई राजनीति, महिलाओं की शाखा पर विचार, महिलाओं को सेल्फ डिफ़ेंस ट्रेनिंग, मथुरा काशी मंदिर मुद्दा, 2025 तक शाखाओं का विस्तार शामिल है. इन सभी मुद्दों पर इस बैठक में चर्चा संभव है. साथ ही देश की वर्तमान स्थिति पर भी चर्चा होगी.