बेंगलुरु में कार पर कंटेनर पलटा, एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत

बेंगलुरु में कार पर कंटेनर पलटा, एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत

नई दिल्ली: बेंगलुरु में कार पर कंटेनर पलट गया. इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई. ये सभी एक ही परिवार के थे. जिसमें 3 बच्चों समेत 6 लोगों की मौत हुई है. यह दुर्घटना बेंगलुरू के बाहरी इलाके तालेकेरे के निकट नेलमंगला में हुई. 

पुलिस सूत्रों ने बताया कि मृतकों की पहचान चंद्रायगप्पा गौल (48), गौराबाई (42), विजयलक्ष्मी (36), जॉन (16), दीक्षा (12) और आर्या (छह) के रूप में हुई है. दुर्घटना के समय परिवार विजयपुरा जा रहा था.