जयपुर : भजनलाल सरकार ने ईमानदारी व पारदर्शिता भरी कोशिश की है. वेतन विसंगति परीक्षण कमेटी की रिपोर्ट को राज्य सरकार ने सार्वजनिक कर दिया है. ये रिपोर्ट दो भागों में जारी की गई है.
एक भाग 132 पेज का है और 427 पृष्ठ की दूसरी रिपोर्ट है. संभवतया पहली बार किसी सरकार ने ईमानदार भरी कोशिश की है. इससे पूर्व कृष्णा भटनागर, डीसी सामंत कमेटी अपनी रिपोर्ट दे चुकी हैं. गहलोत सरकार के कार्यकाल में 5 अगस्त 2021 को खेमराज कमेटी बनाई थी.
कमेटी ने 30 दिसंबर 2022 को अपनी रिपोर्ट राज्य सरकार को प्रस्तुत की. तबसे लेकर अभी तक इसे सार्वजनिक करने की मांग हो रही थी. माना जा रहा है कि इसका काफी हिस्सा सरकार ने लागू भी कर दिया है.
#Jaipur: वित्त विभाग से बड़ी खबर
— First India News (@1stIndiaNews) January 23, 2025
भजनलाल सरकार की ईमानदारी व पारदर्शिता भरी कोशिश, वेतन विसंगति परीक्षण कमेटी की रिपोर्ट को किया सार्वजनिक...#RajasthanWithFirstIndia @RajGovOfficial @rituraj9999 pic.twitter.com/BjopNElW60