दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर नहीं थम रहा सड़क हादसों का सिलसिला, पिकअप ने ट्रक को मारी टक्कर, 1 की मौत

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर नहीं थम रहा सड़क हादसों का सिलसिला, पिकअप ने ट्रक को मारी टक्कर, 1 की मौत

सवाईमाधोपुरः दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर सड़क हादसों का सिलसिला नहीं थम रहा है. सवाईमाधोपुर के बौंली सड़क हादसा हो गया. भीषण हादसे में 20 वर्षीय युवक की मौत हो गई है. वहीं साथी घायल हुए है. केन्ट्रा पिकअप के कंडक्टर मथुरा,यूपी निवासी कपिल जाटव की मौत हो गई. 

पिकअप चालक भी चोटिल हुआ है. दोनों मटर से भरी पिकअप में सवार थे. आगे चल रहे पत्थर से भरे हुए ट्रक को टक्कर मारी दी. सूचना के बाद बौंली थाना पुलिस मौके पर पहुंची. शव को सीएचसी बौंली की मोर्चरी में रखवाया गया गया है. परिजनों के पहुंचने के बाद शव का पोस्टमार्टम होगा.