जयपुर : भजनलाल कैबिनेट और मंत्रिपरिषद की बैठक कल है. कल दोपहर 12 बजे सीएम भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में बैठक होगी. इस बार की कैबिनेट में निर्णय के लिए काफ़ी एजेंडे लंबित माने जा रहे हैं. ऊर्जा विभाग का 500 मेगावाट के सौर फोटोवोल्टिक संयंत्र की स्थापना को लेकर एजेंडा है.
इसके लिए RVUNL और IGL की अंश पूंजी 26-74 करने, ज्वॉइंट वेंचर कंपनी बनाने संबंधी प्रस्ताव के अनुमोदन का एजेंडा लंबित है. RVUNL के सोलर पार्क में एक हजार मेगावाट सौर ऊर्जा और दो सौ मेगावाट पवन ऊर्जा की परियोजनाओं संबंधी एजेंडा लंबित है.
परियोजनाओं के विकास,संचालन और रखरखाव के लिए OIL व RVUNL की संयुक्त उद्यम कंपनी बनाने, समझौते की शर्तों, मौजूदा परिसंपत्तियों से अंशपूंजी की व्यवस्था के प्रस्ताव के अनुमोदन का एजेंडा लंबित है.
330 मेगावाट धौलपुर गैस आधारित विद्युत संयंत्र व 270.5 मेगावाट रामगढ़ गैस आधारित विद्युत संयंत्र, साथ ही उपयुक्त भूमि पर 750 मेगावाट की सौर परियोजनाओं की ढाई सौ मेगावाट की पवन विद्युत परियोजनाओं की स्थापना संबंधी एजेंडा लंबित है.
स्थापना के लिए अंशपूंजी 50-50 करने के प्रस्ताव के अनुमोदन का एजेंडा लंबित है. पर्यटन विभाग का सहायक पर्यटक अधिकारी के पद पर अनुकंपा नियुक्ति संबंधी एजेंडा लंबित है. अधीनस्थ सेवा भर्ती-सेवा की अन्य शर्तें नियम 2001 में छूट के प्रस्ताव के अनुमोदन का एजेंडा लंबित है.
पर्यावरण विभाग का राजस्थान सर्कुलर इकोनॉमी इंसेंटिव स्कीम 2025 का अनुमोदन का एजेंडा लंबित है. उद्योग विभाग का ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर-GCC पॉलिसी के प्रारूप, और राजस्थान ट्रेड प्रमोशन पॉलिसी के अनुमोदन का एजेंडा लंबित है.