राजस्थान की भजनलाल सरकार ने खातेदारों को दी बड़ी राहत, पार्क और जन सुविधा के लिए भूमि छोड़ना नहीं होगा जरूरी

राजस्थान की भजनलाल सरकार ने खातेदारों को दी बड़ी राहत, पार्क और जन सुविधा के लिए भूमि छोड़ना नहीं होगा जरूरी

जयपुरः लैंड पूलिंग स्कीम के प्रभावित खातेदारों को बड़ी राहत दी गई है. प्रदेश की भजनलाल सरकार ने खातेदारों को बड़ी राहत दी है. मुआवजे में दी जाने वाली भूमि पर छोड़ना जरूरी नहीं होगा. पार्क और जन सुविधा के लिए भूमि छोड़ना जरूरी नहीं होगा. मुआवजे में मिली भूमि पर भूखंड सृजित करने पर जरूरी नहीं होगा. 

प्रदेश में लागू की गई नई टाउनशिप नीति में ये प्रावधान किए है. केवल आंतरिक सड़कों के लिए भूमि छोड़ना जरूरी होगा. खातेदारों को राहत देने के लिए JDA ने सरकार को प्रस्ताव भेजा था. प्रस्ताव को राज्य सरकार ने गंभीरता से लिया. इसी के चलते नई टाउनशिप नीति में खातेदारों को राहत दी है.