भजनलाल सरकार का बेरोजगारों के लिए बड़ा तोहफा, चिकित्सा विभाग की दो लंबित भर्तियों का परिणाम जारी

जयपुरः भजनलाल सरकार ने बेरोजगारों के लिए बड़ा तोहफा दिया है. चिकित्सा विभाग की दो बड़ी लंबित भर्तियों का परिणाम जारी कर दिया गया है. मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर, ACS शुभ्रा सिंह के निर्देश पर परिणाम जारी किया गया. 

नोडल एजेंसी शिफू ने लैब टेक्नीशियन के योग्य पाए गए 1936 में से 1833,सहायक रेडियोग्राफर के 966 में से 835 अभ्यर्थियों की अंतिम चयन सूची जारी कर दी है. निदेशक अराजपत्रित राकेश शर्मा ने भर्तियों को लेकर जानकारी दी. वहीं लैब टेक्नीशियन की 103 और सहा. रेडियोग्राफर के 131 पद का परिणाम रोका गया है. 

न्यायालय में विचाराधीन प्रकरण और दस्तावेज सत्यापन के चलते परिणाम रोका गया है. जबकि भर्ती के शेष पद बैकलॉग के चलते खाली रहे. विभाग की 8 कैडर की भर्तियों में 5 की अंतिम सूची जारी हो चुकी है. फार्मासिस्ट समेत अन्य भर्तियों की प्रक्रिया भी जल्द पूरी होगी.