भजनलाल सरकार के 1 वर्ष पूरा होने पर सौगात, जेडीए की ओर से 22 नए कार्यों की होगी शुरूआत

जयपुरः प्रदेश की भजनलाल सरकार के एक वर्ष का कार्यकाल पूरा होने के मौके पर जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से 332 करोड़  अधिक लागत के विकास कार्य शुरू किए जाएंगे. सरकार की पहली वर्षगांठ पर विधिवत रूप से इन कार्यों का शिलान्यास किया जाएगा. जानिए जेडीए राजधानी जयपुर में कहां और कौनसा विकास कार्य शुरू करेगा. 

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व वाली प्रदेश की सरकार का इस 15 दिसंबर को एक वर्ष का कार्यकाल पूरा होने वाला है. भजनलाल सरकार के पहले वर्षगांठ के मौके पर जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से 332 करोड़ रुपए से अधिक लागत के 22 विकास कार्यों की शुरुआत की जानी है. जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से इस बारे में प्रस्ताव नगरीय विकास विभाग को भिजवा दिया है. जेडीए की ओर से शुरू किए जाने वाले 22 नए कामों में एक आवासीय योजना की लांचिंग भी शामिल है. विकास कार्यों में अधिकतर कार्य सड़क निर्माण, नवीनीकरण और सड़क चौड़ा करने के हैं. इसके अलावा कुछ कार्य ड्रैनेज निर्माण और द्रव्यवती नदी पर बनी पुलिया को ऊंचा करने और उसे चौड़ा करने के हैं. जबकि कुछ कार्य राजधानी की पृथ्वीराज नगर योजना में सीवरेज सुविधा उपलब्ध कराने से जुड़े हैं. आपको बताते हैं सरकार की पहली वर्षगांठ के मौके पर जेडीए की ओर से कौन-कौन से नए काम हाथ में लिए जाएंगे. 

-जेडीए की ओर से कालवाड़ रोड स्थित ग्राम नारी के बास की 12.67 हेक्टेयर भूमि पर नई आवासीय योजना लांच करेगा

-284 भूखंडों वाली इस योजना की आरक्षित दर 14 हजार रुपए प्रति वर्गमीटर तय की गई है

-स्टेच्यू सर्किल से चौंमू हाउस सर्किल तक सड़क के विकास पर 7.40 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे

-किंग्स रोड से सी जोन बायपास तक जनपथ के नवीनीकरण व ड्रैनेज के कार्य पर 2.16 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे

-गुर्जर की थड़ी से किसान धर्म कांटे तक गोपालपुरा बायपास के नवीनीकरण पर 3 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे

-चौमूं पुलिया से लेकर रोड नंबर 14 तक सीकर रोड के सुधार व सुदृढ़ीकरण कार्य पर 27.65 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे

-झोटवाड़ा आरओबी से अजमेर दिल्ली बायपास वाया कमानी मोड़ तक सड़क के नवीनीकरण कार्य पर 3.69 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे

-अजमेर रोड पर अजमेर रोड आरओबी से लेकर पुरानी चुंगी तक एलिवेटेड रोड के नवीनीकरण कार्य पर 3.59 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे


-जोन 8 में विभिन्न सेक्टर सड़कों के निर्माण पर 8.87 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे

-पृथ्वीराज नगर दक्षिण में दो 100 फीट सेक्टर रोड और एक 80 फीट सेक्टर रोड के निर्माण पर 7.91 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे

-मुहाना मंडी रोड से 160 फीट सेक्टर रोड तक 200 फीट चौड़ी सेक्टर रोड को चौड़ी करने व उसके सुदृढ़ीकरण और

-मांग्यावास सर्किल से 220 केवी एचटी लाइन तक की 200 फीट सेक्टर रोड रोड को चौड़ी करने व उसके सुदृढ़ीकरण पर 10.29 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे

-वाटिका रोड के नवीनीकरण व सुदृढ़ीकरण पर 8.30 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे

-पृथ्वीराज नगर दक्षिण में पेयजल लाइनें डालने के कारण कॉलोनियों में खोदी सड़कों के सुदृढ़ीकरण व मरम्मत पर 5.80 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे

-न्यू सांगानेर रोड से वंदेमातरम रोड तक सड़क चौड़ी करने और उसके सुदृढ़ीकरण पर 6.26 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे

-पृथ्वीराज नगर दक्षिण में सेक्टर एच,आई और जे की अनुमोदित कॉलोनियों में आंतरिक सड़कों के निर्माण पर 5.53 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे

-मानसरोवर मेट्रो स्टेशन से न्यू सांगानेर रोड आरओबी तक न्यू सांगानेर रोड के निर्माण व उसको चौड़ा करने पर 8.84 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे

राज्य सरकार का एक साल पूरा होने के मौके पर जेडीए की ओर से सड़क के अलावा सीवरेज और पुलिया से संबंधित कार्य भी कराए जाएंगे. 

-सी-जोन बाइपास से सिरसी मोड़ तक तक प्रथम चरण में ड्रेनेज के निर्माण पर 9.37 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे

-सी जोन बायपास से सिरसी मोड़ तक द्वितीय चरण में ड्रेनेज के निर्माण पर 20..11 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे

-सीकर रोड से बढ़ारना जेडीए योजना तक मुख्य नाले के निर्माण और

-वार्ड नंबर चार में सीकर रोड पर सब्जी मंडी पुलिया से इस नाले तक 100 फीट रोड के निर्माण व नाली के निर्माण पर 27.85 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे

-महारानी फार्म में द्रव्यवती नदी पर स्थित पुलिया को ऊंचा करने और उसे चौड़ा करने पर 6.43 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे

-पृथ्वीराज नगर दक्षिण में मैनहोल के साथ मुख्य ट्रंक लाइन बिछाने और जोड़ने के कार्य पर 21.80 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे

-जेडीए की स्वर्ण विहार योजना में 30 एमएलडी क्षमता के सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के निर्माण पर 65.52 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे

-पृथ्वीराज नगर उत्तर में सांझरिया सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के लिए आंतरिक सीवर लाइन बिछाने,जोड़ने व मैनहोल निर्माण पर 38.04 करोड़ रुपए खर्च होंगे

-पृथ्वीराज नगर उत्तर से 30 एमएलडी क्षमता के नेवटा सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट तक 800 एमएम से 1200 एमएम व्यास तक की मुख्य सीवर लाइन डालने के कार्य पर 34.16 करोड़ रुपए खर्च होंगे.